Samachar Nama
×

Nalnda बिंद बाजार की सड़कों पर बह रहा नाले का पानी

Nalnda बिंद बाजार की सड़कों पर बह रहा नाले का पानी
 

बिहार न्यूज़ डेस्क बिन्द बाजार के वार्ड संख्या 8 में सड़कों पर कई दिनों से नाले का गंदा व काला पानी बह रहा है. इससे लोग काफी परेशान हैं. लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका सता रही है.
रास्ते में गंदगी फैली है. ऐसे में व्रती व भक्त कैसे छठ घाट तक पहुंचेंगे. छह दर्जन से अधिक घरों में रहने वालों के लिए यह मुसिबत बनी हुई है. नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना लोगों की नियति बन गई है. छठ व्रत पर भी गलियों की सफाई नहीं कराये जाने से लोगों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी नाराजगी है. इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का बाजार आना जाना होता है. ग्रामीण सुनील राउत, उमेश यादव, रामनन्दन पासवान, कौशलेंद्र पासवान, शैलेन्द्र राम, नगीना डोम, बिलास मोची, अनिल पासवान, मन्दोदरी देवी, सुनीता देवी, रेखा देवी व अन्य ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत गांवों के विकास पर लाखों रुपए पानी की तरह बहाए गए. लेकिन, वार्ड संख्या आठ व नौ में विकास को कोई काम नहीं हुआ है. वार्ड आठ में नाला नहीं बनने से सड़कों पर ही गंदा पानी गिरता है. गंदा पानी से पास की सड़क व गलीर लबालब भरी हुई है. दोनों वार्ड में ज्यादातर महादलित परिवार के लोग रहते हैं. यहां का विकास नहीं होने से महादलित टोला के लोग नरकीय जीवन जीने को बाध्य हैं. लोक आस्था के इस महान पर्व में भी नाले के पानी की निकासी को लेकर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. महादलित परिवार के लोग कैसे छठ व्रत कैसे करेंगे, लोगों को यह चिंता सता रही है. वार्ड सदस्य ललन कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या आठ में नल, जल व मरम्मत व अन्य काम के लिए 34 हजार मिला है.
इस राशि से दो बार मोटर की मरम्मत करायी गयी. गली नाली की राशि नहीं मिलने से इसे नहीं बनाया जा सका. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. नाला के गंदा पानी निकासी के लिए सार्वजनिक जमीन नहीं रहने से विकास काम बाधित था. जल्द ही लोगों के साथ बैठक कर नाला का निर्माण कराया जाएगा.

उमेश राउत, मुखिया, बिन्द पंचायत
कराटे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी रवाना
कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता में शामिल होने शहर के कई महिला खिलाड़ी रवाना हुईं.
राज्य सम्पोपित बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर में होगी. इसमें शेखपुरा के अंडर 14 महिला वर्ग में खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी, खुशी मिश्रा, बॉबी कुमारी, मिशू कुमारी, प्रीति कुमारी शामिल रहेंगी. वहीं, अंडर  में रति कुमारी, प्राची कुमारी, सृष्टि सिंह, तान्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी शामिल होंगी.
खिलाड़ियों के साथ टीम के कोच राजू कुमार व सुमित कुमार को हाजीपुर भेजा गया है.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags