Samachar Nama
×

Nalanda जदयू के कौशलेंद्र 1.66 लाख मतों से विजयी, दो विधानसभा क्षेत्रों के रुझान ने बढ़ा दी थी चिंता 

जदयू

बिहार न्यूज़ डेस्क नालंदा लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीतने का कौशलेन्द्र कुमार ने रिकॉर्ड बनाया. इस क्षेत्र से सबसे कम और सबसे अधिक मार्जिन से जीतने के साथ ही संसद में सबसे अधिक उपस्थिति का रिकॉर्ड भी है इनके नाम है. मंगलवार की देर शाम आठ बजे ही मतगणना खत्म हो गयी थी. लेकिन, देर रात तक चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी थी. संभावना है कि सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद परिणाम घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. देर शाम के नौ बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार जदयू के कौशलेंद्र कुमार को सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल पांच लाख 53 हजार 628 वोट मिला. जबकि, भाकपा-माले प्रत्याशी डॉ. संदीप सौरभ को तीन लाख 86 हजार 656 वोट प्राप्त हुए थे. शहर के नालंदा कॉलेज में स्थित मतगणना केंद्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई. चुनाव रुझान के अनुसार पहले राउंड से ही जदयू ने बढ़त बनाये रखी. लेकिन, पहले से लेकर तीसरे राउंड तक इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में भाकपा-माले के प्रत्याशी ने बढ़त लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं, दो राउंड में सीएम के गृह विधानसभा क्षेत्र हरनौत में भी बढ़त लेकर सबको को सकते में डाल दिया.


हालांकि, चौथे राउंड से जदयू निरंतर बढ़त बनाये रखी.
हालांकि, हर राउंड में भाकपा-माले को जदयू से कम वोट मिला. लेकिन, हर बूथ पर भाकपा-माले के प्रत्याशी का वोट निकला. मतगणना की खास बात यह कि हिलसा विधानसभा में सबसे कम वोट से जदयू की बढ़त रही. जबकि, सबसे अधिक नालंदा विधानसभा ने जदयू को बढ़त दी. उम्मीद के विपरीत बिहारशरीफ विधासभा क्षेत्र में भी जदयू को पहले राउंड से ही बढ़त मिलती रही. जबकि, चर्चा थी कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र में वोट का नुकसान हो सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हो हुआ. नालंदा संसदीय क्षेत्र में कुल 24 राउंड में मतों की गिनती पूरी हुई. सबसे अधिक बिहारशरीफ विधानसभा में 29 राउंड में मतगणना हुई. हालांकि, अस्थावां में 23 राउंड होने के बाद देर शाम तक मतों की गिनती चलती रही.


दो विधानसभा क्षेत्रों के रुझान ने बढ़ा दी थी चिंता पहले राउंड में जदयू को 21 हजार 795 तो माले को 16 हजार 622 वोट मिला. इस प्रकार 5173 वोट से जदयू आगे रहा. हालांकि, हिलसा, हरनौत व इस्लामपुर में माले पहले राउंड में बढ़त ली. जबकि, बिहारशरीफ, अस्थावां व राजगीर, नालंदा में जदयू की बढ़त रही. इसी प्रकार, दो राउंड में जदयू 13 हजार 515 वोट से जदयू आगे रहा. तीसरे राउंड में जदयू को 22 हजार 498 तो माले को 15 हजार 792 वोट मिला. इस राउंड में भी जदयू को 6706 वोट से बढ़त मिली. हिलसा हरनौत में माले आगे रहा. जबकि, अस्थावां, राजगीर, बिहारशरीफ व इसलामपुर में जदयू आगे रहा.


केन्द्र में बनेगी एनडीए की सरकार-ईं. -दूसरे का मुंह मीठा कराया. जिलाध्यक्ष ईं. रविशंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया है. केन्द्र में एनडीए की सरकार बनेगी. जीत को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. नालंदा में राजग गठबंधन के शानदार प्रदर्शन से कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है.
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक बार फिर से तरक्की के रास्ते पर सरपट दौड़ेगा.
कौशलेन्द्र कुमार
जदयू
सुधीर कुमार
संयुक्त विकास पार्टी
संदीप सौरभ
भाकपा माले

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story