Samachar Nama
×

Nalanda कुम्हार प्रजापति समिति के अध्यक्ष बने दिनेश

Bilaspur डिप्टी कमिश्नर पात्रे बने मुख्य नगर पालिका अधिकारी संघ के अध्यक्ष

बिहार न्यूज़ डेस्क  शहर के बियावानी में  बिहारशरीफ नगर निगम अधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम हुआ. इसमें बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अध्यक्ष व सचिव पद का आम चुनाव के माध्यम से चयन किया गया. समिति के अध्यक्ष दिनेश पंडित तो सचिव ललित कुमार बने हैं. दोनों पदों के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया था.

बिहारशरीफ नगर निगम अधिवेशन के जिलाध्यक्ष मोती चंद्र पंडित ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 25 के दिनेश पंडित को 76, वार्ड नंबर 33 के श्रवण पंडित को 22 तो वार्ड नंबर 21 के प्रमोद पंडित को 34 मत मिले. जबकि, सचिव पद पर ललित कुमार को निर्विरोध घोषित किया गया. जिला सचिव संकट पंडित ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए इसका ग्रामीण स्तर तक विकास करना होगा. सबों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना पड़ेगा. संरक्षक मंगल पंडित ने कहा हम लोग 92 से निबंधित संस्था के बैनर तले सभी वार्डों को जोड़ रहे हैं.

मगध प्रमंडल अध्यक्ष संजीव कुमार बिट्टू ने कहा कि जाति आधारित गणना में हमारी आबादी के हिसाब से 1.75 फीसद भागीदारी है.

केजेडी सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा

शहर में कर्पूरी जनता दल (केजेडी) के नेताओं ने जिलास्तरीय बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इसमें बिहार में नालंदा समेत सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.

बिहार केजेडी के प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार पटेल व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. बिहार की जनता पलटू राम की पलटी एवं झांसाराम के झांसे से ऊब चुकी है. जिलावासी इस बार 28 सालों की परंपरा को तोड़ केडीजे के उम्मीदवार को जीताएंगे. बैठक में सत्येन्द्र कुशवाहा, ऋषिराज कुमार, सुरेश दास, सोनू कुमार, प्रभाकर कुशवाहा, दिनेश कुमार, सुशीला देवी, दिनेश मंडल व अन्य मौजूद थे.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story