
बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय बाजार में गुरुवार की सुबह अनियंत्रित बस ने गोलगप्पा के ठेले में जोरदार धक्का मार दिया था. हादसे में ठेला चालक संतनगर मोहल्ला निवासी सुरेन्द्र राम गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था. की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
परिजनों ने बताया कि बाजार में गोलगप्पा का ठेला लगाकर अपने परिवार की परवरिश करते थे. गुरुवार की सुबह 10 बजे घर से ठेला लेकर निकले थे. तभी एकंगरसराय की ओर से आ रही बस में ठेले में धक्का मार दिया. सुरेन्द्र के पेट में गंभीर चोट लग गयी. उन्हें स्थानीय अस्पताल लाया गया. वहां से पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर किया गया. उनके पेट का ऑपरेशन भी हुआ.
इसके बाद भी उनकी जान नहीं बची. घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
ठग से 4 .62 लाख बरामद
सोयवापर गांव के पास से साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा जिला के बरबीघा निवासी करण कुमार को पकड़ा गया है. उसके पास से चार लाख 62 हजार रुपये नगद, छह एटीएम कार्ड, पांच पासबुक व एक चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क