बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के मोकिमपुर गांव के अमरूद के बगीचा के पास बनी बोरिंग के केबिन से की शाम युवक का शव बरामद किया गया.
मृतक छोटे यादव का 25 वर्षीय पुत्र निकुल कुमार है. परिजन तकिया से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पिता ने चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.
पिता ने बताया कि निकुल दिल्ली में काम करता है. एक महीना पहले धान की रोपनी को लेकर वह गांव आया था. को वे पत्नी, निकुल और छोटे बेटे दीपक के साथ अपना अमरूद का बगीचा देखने गये थे.
पास में ही बोरिंग है और एक कमरा बना हुआ है. कुछ देर बाद सभी वापस लौट गये. निकुल वहीं कमरे पर रुक गया. कुछ देर बाद छोटे बेटे ने फोन कर बताया कि निकुल की हत्या कर दी गयी है.
जमीन जोतने का करते थे विरोध
छोटे यादव ने बताया कि वह गांव के ही एक आदमी ने अपनी सारी जमीन जोतने के लिए उन्हें दी थी. उनके परिवार के लोग इस बात का विरोध करते थे. इसी खुन्नस में उनलोगों ने तकिया से मुंह दबाकर उनके बेटे की हत्या कर दी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि चार नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क