Samachar Nama
×

Nalnda बैंककर्मी को गोली मारकर लूट लिये 2.90 लाख
 

Nalnda बैंककर्मी को गोली मारकर लूट लिये 2.90 लाख


बिहार न्यूज़ डेस्क रहुई थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-रहुई मार्ग पर  दिनदहाड़े बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मी को गोली मारकर दो लाख 90 हजार रुपये लूट लिये. वह रुपये लेकर बाइक से बिहारशरीफ से रहुई जा रहा था. जख्मी नवादा जिला के पकरीवरावां निवासी सरदार यादव के पुत्र मुकेश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जख्मी ने बताया कि वह बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बैंक की शाखा से रुपये लेकर रहुई स्थित शाखा जा रहा था. रुपये बैग में रखे थे. सोहसराय हॉल्ट के पास पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी रुकवायी. विरोध करने पर गोली मार दी और बैग लेकर भाग निकलें. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रहुई अस्पताल लाया गया. वहां से बिहारशरीफ रेफर किया गया है. गोली युवक की बांह में लगी है. रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि बदमाश बिहारशरीफ से ही उसका पीछा करते हुए आ रहे थे. रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story