उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, शहर और आस-पास के इलाकों में चोरों के हौसले बुलंद हैं. मालधन में रेस्टोरेंट, पीरूमदारा में बंद मकान को निशाना बनाने के बाद चोरों ने अब रामनगर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित भाजपा नेता की शराब की दुकानों पर धावा बोल दिया. छत तोड़कर अंदर दाखिले हुए बदमाशों ने 60 हजार की नकदी और 20 हजार की शराब पार कर ली. शराब की दुकान पर इससे पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है.
भवानीगंज में कोतवाली के समीप स्थित भाजपा नेता विपिन कांडपाल की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान में बीते की देर रात चोर टीनशेड की छत तोड़कर अंदर घुस गए. दुकान के सेल्समैन ललित जोशी ने बताया कि कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. सुबह जब दुकान खोली, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था. दोनों दुकानों से 60 हजार रुपए की नकदी गायब थी. अंग्रेजी शराब की दुकान में करीब 20 हजार की महंगी ब्रांड की बोतलें भी चोर ले जाने के साथ कई बोतलें तोड़ भी गए. सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर से भी छेड़छाड़ की है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सीसीटीवी में संदिग्ध युवक चोरी करता नजर आ रहा है. वहीं, विपिन कांडपाल ने बताया कि उनकी दुकान में चौथी बार चोरी हुई है.
पीरूमदारा व मालधन में हुई चोरी पर भी सवाल
पीरूमदारा व मालधन में भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं पुलिस अधिकारी चोरी से इनकार करते रहे. पीरूमदारा के लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ खनन वाहनों की निकासी को लेकर सक्रिय है. वहीं, मालधन में पुलिस वन विभाग के बैरियर से वाहनों को निकालने में व्यस्त है.
नैनीताल न्यूज़ डेस्क !!!