Samachar Nama
×

Nainital समस्याएं, मुआवजे की मांग लेकर जनता दरबार में पहुंचे
 

Nainital समस्याएं, मुआवजे की मांग लेकर जनता दरबार में पहुंचे


उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,  डीएम धीराज गर्ब्याल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव को बजूनिया हल्दू में रह रही 5 हजार की आबादी को पीने का पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए. जनता दरबार में क्षेत्र की प्रधान मनीषा आर्या ने डीएम के समक्ष क्षेत्र में हो रहे पेयजल संकट की समस्या रखी.

कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित जनता दरबार में  फरियादियों ने राजस्व, भू-कटाव, सड़क निर्माण, विद्युत, पेयजल आपूर्ति, आश्रित नियुक्ति, स्थाई प्रमाण पत्र, दैवीय आपदा से जुड़ी 67 शिकायतें दर्ज की. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए. ओखलकांडा के ग्राम प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी ने ग्राम पंचायत ककोड़ के गैना तोक में दैवीय आपदा से हुई फसल, भूमि व मकानों की क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की. गांव की सुरक्षा के लिए नाले में चेकडैम निर्माण कराने का भी आग्रह किया. मामले में जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. नाथुपुर पाडली के प्रधान सतवन्त सिंह ने गांव में सीसी मार्ग निर्माण के लिए मनरेखा से 5 लाख का बजट मंजूर करने की मांग की. चौसला गांव के ग्रामीणों ने भाखड़ा व आमरौली नाले से खेती योग्य जमीन के कटाव को रोकने और वायरक्रेट लगवाने तथा नालों के बहाव को परिवर्तित कराने की मांग की. इस मौके पर एडीएम अशोक जोशी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई केएस बिष्ट मौजूद रहे.

नैनीताल न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story