
उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क, सहसपुर पुलिस ने देहरादून निवासी एक दंपति के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का एक और मुकदमा दर्ज कर दिया है. आरोपी दंपति के खिलाफ सहसपुर थाने में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का लगातार चौथा मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर दिया है.
जयकृत नेगी निवासी देवभूमि प्रदूषण केन्द्र, कारगिल शहीद पेट्रोल पम्प, ट्रांसपोर्टनगर ने सहसपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अजय जॉली पुत्र धनराज जॉली व नुपुर जॉली पत्नी अजय जॉली निवासी मकान नं 201 सी ब्लॉक आदित्य दून शिरे सॉईलोक जीएमएस रोड देहरादून से उनका शंकरपुर सहसपुर में जमीन को लेकर सौदा हुआ. इसमें तीन वर्ष पूर्व तीन लाख पचास हजार रुपये उन्होंने अग्रिम धनराशि के तौर पर दंपति को दिए. तब से दंपति जमीन उपलब्ध कराने व जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर टालमटोल करते रहे. लेकिन अब तक जमीन उपलब्ध नहीं करायी. जब आरोपी दंपति से रुपये मांगे तो आरोपियों ने इंडियन बैंक शाखा जीएमएस रोड का साढ़े तीन लाख रुपये का चेक उन्हें दिया. लेकिन चेक बाउंस हो गया. बताया कि उसके बाद दंपति को कोर्ट नोटिस दिया लेकिन कोर्ट नोटिस मिलने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया. अब उसके तीन लाख पचास हजार रुपये वापस नहीं लौटा रहे हैं. थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नैनीताल न्यूज़ डेस्क !!!