Samachar Nama
×

गोस्वामी समाज के युवाओं ने देशवाल में झाड़ियों की सफाई कर किया श्रमदान

देशवाल कस्बे में तालाब के किनारे बनी गोस्वामी समाज की समाधि स्थल पर युवाओं ने गहरी बबूल की झाड़ियों को काटकर जगह को साफ कर दिया है.....
df
नागौर न्यूज़ न्यूज़ !!! देशवाल कस्बे में तालाब के किनारे बनी गोस्वामी समाज की समाधि स्थल पर युवाओं ने गहरी बबूल की झाड़ियों को काटकर जगह को साफ कर दिया है। इस दौरान लक्ष्मण गोस्वामी, सामू गोस्वामी, नेपाल गोस्वामी, कैलाश, श्रवण गोस्वामी ने मिलकर यह कार्य किया है। युवक के इस कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया. युवाओं का कहना है कि बबूल के पेड़ अधिक होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते युवाओं ने मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला.

Share this story

Tags