
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, मेड़ता क्षेत्र के किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। आज से पादू खुर्द स्थित जीएसएस पर भी मूंग की खरीद शुरू की जा रही है। यहां पर समर्थन मूल्य पर किसानों का हरा सोना यानी मूंग बिकेगा। इससे पहले मेड़ता शहर के दो केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद शुरू की जा चुकी है।
क्रय-विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक मांगीलाल शर्मा ने बताया कि मेड़ता क्षेत्र के पांच केंद्रों पर एमएसपी पर मूंग की खरीद होनी है। जिसके तहत मेड़ता फल-सब्जी मंडी एवं तिलम संघ पर कुछ दिनों पहले खरीद शुरू हो चुकी है। अब आज से पादू खुर्द केंद्र पर भी समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद कार्य का विधिवित शुभारम्भ किया जाएगा।
इस केंद्र पर पादू खुर्द एवं रियां बड़ी के किसानों के लिए टोकन जारी हुए है। मुख्य व्यवस्थापक शर्मा ने बताया कि पादू खुर्द ग्राम सेवा सहकारी समिति पर खरीद को लेकर जिन किसानों का पहले दिन का टोकन जारी हुआ है, वो निर्धारित एफएक्यू मानक का मूंग लेकर पहुंचे। उनके मूंग की खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। केंद्र पर खरीद को लेकर भी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नागौर न्यूज़ डेस्क!!!