Samachar Nama
×

Nagaur  हाइवे का काम रोकने से नाराज लोगों ने प्लाजा पर प्रदर्शन से बंद कराया टोल

Nagaur  हाइवे का काम रोकने से नाराज लोगों ने प्लाजा पर प्रदर्शन से बंद कराया टोल

राजस्थान न्यूज डेस्क, राणासर-कोटपुतली हाइवे सड़क पिछले दो माह से खोदकर अधूरी छोड़ी गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार को टोल प्लाजा पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार राणासर-कोटपुतली हाइवे सड़क को करीब 15 किलोमीटर तक खोदकर अधूरा छोड़ने के बाद भी टोल वसूला जा रहा था, जिसके विरुद्ध में ग्रामीणों ने टोल टैक्स नहीं लेने की बात कही। मामले को बढ़ता देखकर टोल प्लाजा पर कुचामन थाना प्रभारी रामलाल चौधरी व कुचामन तहसीलदार महेन्द्र सिंह मुंड पहुंचे तथा समझाइश की। लोगों ने सड़क पूरी नहीं बनने तक टोल नहीं देने की मांग रखी।

तहसीलदार महेन्द्र सिंह मुंड ने आरएसआरडीसी के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जब तक संपूर्ण रोड नहीं बनाई जाएगी तब तक किसी प्रकार का टोल वाहन चालकों से नहीं लिया जाए। इधर हाइवे सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ने से सड़क के किनारे पर स्थित घरों को उड़ती मिट्टी से काफी नुकसान हो रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो माह से सड़क के पास स्थित मकानों में मिट्टी उड़ने से घरों में रहना दुर्भर हो गया हैं। क्योंकि उड़ती डस्ट से लोगों को सांस व टीबी जैसी बीमारियों का खतरा मंडराने लगा हैं। जिलिया. राणासर कोटपुतली हाइवे सड़क पर समझाइश करते अधिकारी


नागौर न्यूज डेस्क!!!
 

Share this story