राजस्थान न्यूज डेस्क,लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में गठित एसएसटी टीम चौकस और मुस्तैद है। इसी क्रम में डीडवाना में एससटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपए जब्त किए हैं।
विधानसभा क्षेत्र डीडवाना के कार्यपालक मजिस्ट्रेट इकराम खान ने बताया कि खुनखूना थाना अधिकारी देवीलाल विश्नोई की अगुवाई में हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान टीम ने एक कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली, जिसमें चार लाख रुपए नगदी बरामद हुई। इस बारे में टीम ने कार चालक फलौदी निवासी भंवरलाल से इन रुपयों के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी, तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जिस पर टीम ने नगदी को जब्त कर लिया और उसे कोष कार्यालय में रखवाया गया है।
इसी प्रकार एसपी राजेंद्र मीना के निर्देश पर कुचामन में भी SST टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 45 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त किया गया है। इस डोडा चूरा की बाजार कीमत 9 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस कार्रवाई में आरोपी और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
नागौर न्यूज डेस्क!!!