Samachar Nama
×

Muzaffarpur वार्षिकोत्सव को ले महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

Dhanbad रूद्र महायज्ञ कलश यात्रा में भक्तों ने लगाए बमबम भोले के जयकारे

बिहार न्यूज़ डेस्क ईस्ट कॉलोनी स्थित डीजल शेड जमालपुर के निकट जमालपुर शीतला मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में करीब 200 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर सड़कों पर भ्रमण किया.

मौके पर शीतला मंदिर समिति अध्यक्ष सह महंत अशोक कुमार चौरसिया एंव मंदिर के पूजारी अभिजीत मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है. इस वार्षिकोत्सव समारोह में महिलाएं, कन्याएं और बाल कलाकार सहित बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है. कोषाध्यक्ष अमर शक्ति, निरीक्षक सुमित कुमार मंडल उर्फ सोनू मंडल ने कहा कि यह आयोजन समाज कल्याण के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. भोला यादव उर्फ बिजय यादव ने कहा कि वार्षिकोत्सव दूसरे दिन 56 प्रकार से बने महाभोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

वहीं 24 घंटे का अखंड रामधुन का भी आयोजन होगा. मौके पर महामंत्री आनंदी प्रसाद यादव, रविन्द्र यादव, आशा देवी, लक्ष्मी देवी, रूपा देवी, भारती देवी, आरती देवी, आशा कुमारी, बॉबी देवी सहित अन्य मौजूद थे.

पीजी सेमेस्टर-3 के ग्रुप डी में 464 छात्र शामिल

विश्वविद्यालय अंतर्गत पीजी विभाग एवं कालेजों की पीजी सेमेस्टर-3, सत्र 2022-24 की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए 5 परीक्षा केन्द्रों पर ली जा रही है.  की परीक्षा दो पालियों में क्रमश बीआरएम कालेज मुंगेर, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर, महिला कालेज खगड़िया, एसके कॉलेज लोहंडा तथा जमालपुर कॉलेज जमालपुर परीक्षा केन्द्र पर ली गई. जिसमें प्रथम पाली में ग्रुप डी में शामिल सीसी-14 विषयों की परीक्षा ली गई. जिसमें 464 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस पाली में 05 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें.

इसी तरह दूसरी पाली में ग्रुप सी में शामिल सीसी-14 विषयों की परीक्षा ली गई. जिसमें कुल 602 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 03 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहें. जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा ली गई.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story