Samachar Nama
×

Muzaffarpur आमगोला में जलसंकट, नहीं शुरू हुआ नल-जल का काम

दुर्ग :जलसंकट से राहत:385 गांवों के 1.46 लाख परिवारों को मिलेगा पानी, 900 करोड़ का प्रोजेक्ट

बिहार न्यूज़ डेस्क  आमगोला पुल के नीचे दोनों तरफ और पंखा टोली के सघन रिहायशी इलाके में जलसंकट गहरा गया है. इन इलाकों में नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के तीन महीने बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में गर्मी के मौसम में संबंधित मोहल्लों में  हजार से अधिक आबादी जलसंकट झेलने को मजबूर हैं.

वार्ड 34 की पार्षद चंदा कुमारी के मुताबिक निगम की लेटलतीफी के कारण यह हाल है. ऐसे में इस साल भी गर्मी में लोग पानी को लेकर हलकान रहेंगे. पिछले साल मई में बनी योजना के तहत पंखा टोली के नीतेश्वर मार्ग, बेलवा लेन व धोबी टोला और आमगोला पुल के नीचे दोनों तरफ पाइपलाइन बिछाने के साथ घरों को नल के कनेक्शन से जोड़ना था. दिसंबर में निकले टेंडर में एजेंसी का चयन होने के बावजूद काम नहीं शुरू हुआ. मामले में निगम से फिर शिकायत की जाएगी.

एआरटी सेंटर के नोडल पदाधिकारी बने डॉ. दास

एसकेएमसीएच स्थित एआरटी सेंटर का नोडल पदाधिकारी सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार दास बनाया गया. वे यहां उपस्थिति के साथ ओपीडी सहित अन्य कार्य करेंगे. वहीं, उनके अधीन ही चर्म रोग से जुड़े सभी कार्यों का भी निष्पादन होगा. इसकी जानकारी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष सह प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ़ रामाकांत प्रसाद ने दी है.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story