Samachar Nama
×

Muzaffarpur मधुमक्खी पालन पर केविके में प्रशिक्षण शिविर शुरू

प्राचीन युग में भी किया जाता था मधुमक्खी पालन, यहां मिले हैं सबूत

बिहार न्यूज़ डेस्क कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में  बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के आरपीएल योजना के तहत मधुमक्खी पालन विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ.

प्रशिक्षण का उद्घाटन यहां के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार, प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक डॉ डीबी सिंह एवं जिला उद्यान विभाग की सहायक निदेशिका डॉ सुपर्णा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के बाद प्रधान मुकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं एवं अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के विषय वस्तु से अवगत कराया और उनसे पूरा प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से प्राप्त करने के लिए कहा. वहीं, प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक एवं जिला सहायक निदेशक, उद्यान ने भी प्रशिक्षण के विषय वस्तु से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को बताया. प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए यहां के प्रधान ने बताया कि, प्रशिक्षण में 30 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. इनमें से सात महिलाएं हैं. प्रशिक्षण के बाद किसी अन्य एजेंसी के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा ली जाएगी.

इस परीक्षा में सफल प्रशिक्षणार्थियों को एजेंसी के द्वारा प्रमाण-पत्र एवं वेजेज लॉस के तहत नियत राशि भी दी जाएगी.

 

भाभी की हत्या मामले में आरोपी देवर दोषी करार

शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में  नवम्बर  को रेखा देवी की चचेरा देवर साजन कुमार द्वारा मारपीट के बाद किरासन तेल जलाकर हत्या मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय ने  सुनवाई करते हुए साजन कुमार को दोषी करार दिया.

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय खुशबू कुमारी ने न्यायालय के सत्रवाद संख्या 07/22 में  सुनवाई की. मामले में उपलब्ध साक्ष्य व गवाहों तथा मृतका के बयान का अवलोकन और अभियोजन तथा बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद अभियुक्त साजन कुमार को विभिन्न धाराओं में दोषी करार दिया. सजा के बिन्दू पर सुनवाई अगली तिथि को होगी. मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी विनोद कुमार यादव बहस में भाग लिए. बता दें कि  नवम्बर  को शामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी मुकेश मंडल की पत्नी रेखा देवी को उसके चचेरा देवर साजन कुमार ने मारपीट कर शरीर पर किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दिया था. ससुर ने झुलसी रेखा देवी को पहले सीएचसी खड़गपुर फिर भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान रेखा देवी की मायागंज अस्पताल में मौत हो गई थी.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क

Share this story