Samachar Nama
×

Muzaffarpur जंक्शन के कॉनकोर्स पर लगेगी महापुरुषों की प्रतिमा

योजना

बिहार न्यूज़ डेस्क सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद  शाम मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां लीची बागान स्थित आरएलडीए के सभागार में निर्माण से संबंधित अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ करीब 60 मिनट तक मंथन किया. निर्माण की ड्राइंग (नक्शा) में यात्री सुविधा व सुरक्षा को लेकर संशोधन भी किया.

कॉनकोर्स पर महापुरुषों स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी सरीखे लोगों की प्रतिमा लगाई जाएगी. सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण होगा. इसका बैकग्राउंड रेलवे से जुड़ा होगा. मिथिला पेंटिंग से भी कॉनकोर्स को सजाया जाएगा. बैठक में एडीआरएम योगेश कुमार, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, आरएलडीए के जेजीएम प्रभात रंजन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व अन्य शामिल हुए.

नारायणपुर अंनत में जल्द होगा अधूरा शेड का निर्माण :बैठक से पूर्व डीआरएम नारायणपुर मालगोदाम का निरीक्षण किया. यहां अधूरे पड़े चार गुड्स शेड का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश एजेंसी को दिया है.

इसके अलावा मजदूरों से भी मुलाकात की. पे-जल शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. नारायणपुर अनंत निरीक्षण के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव व अन्य मौजूद रहें

निर्माण कार्य में आयी है 7-8 फीसदी तेजी

दूसरी ओर निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश भी दिया. अबतक 18-20 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया गया है. एक माह पहले रेलवे बोर्ड के मेंबर इंफ्रा दिनेश कुमार ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था. इसमें रेलवे को आरएलडीए को पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया था. उनके निरीक्षण के बाद करीब 7-8 फीसदी एक माह के अंदर तेजी आयी है.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story