Samachar Nama
×

Muzaffarpur आरडीएस कॉलेज के पास धराया स्मैक बिक्री का रैकेट

Motihari पिस्तौल व कारतूस संग बदमाश धराया, छतौनी के बरियारपुर दुर्गा चौक के पास से हुई गिरफ्तारी, विभिन्न थानों से खंगाली जा रही है क्राइम हिस्ट्री

बिहार न्यूज़ डेस्क आरडीएस कॉलेज के पास से स्मैक बिक्री का रैकेट पकड़ा गया है. कॉलेज के पास अलग-अलग पैडलर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी. काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने  शाम स्मैक को लेकर छापेमारी की. इस दौरान कई धंधेबाज फरार हो गए. लेकिन, अघोरिया बाजार स्लम बस्ती निवासी सोनू मल्लिक को 60 पुड़िया स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ लिया.

उससे पूछताछ में पुलिस को कई अन्य धंधेबाजों की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई है. थानेदार रवि गुप्ता ने बताया कि स्मैक के साथ गिरफ्तार सोनू को  कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. वह पहले शराब की होम डिलीवरी के सिंडिकेट से जुड़ा था. शराब के साथ गिरफ्तार होकर पूर्व में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद स्मैक के पैडलर गिरोह से जुड़ गया. सोनू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में नई एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि काजी मोहम्मदपुर और मिठनपुरा थाना इलाके में कई कॉलज व प्रमुख स्कूला के आसपास स्मैक बिक्री का नेटवर्क सक्रिय है. स्कूली छात्रों को यह रैकेट नशे के दलदल में फंसा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने कई बार अभियान चलाया, लेकिन मुख्य धंधेबाज अब तक गिरफ्त में नहीं आ सका है.

वेंडरों ने किशोरी को पीटा, बेहोश

नई दिल्ली से न्यूजलपाई गुड़ी जा रही ट्रेन (12524) में शाम समोसे की कीमत को लेकर विवाद हो गया. 40 रुपये के विवाद में वेंडरों ने अपने भाई सुजीत के साथ मुजफ्फरपुर जा रही किशोरी को धुन डाला. मारपीट में किशोरी बेहोश हो गई. सहयात्रियों ने दोनों को बचाया. हापुड़ की घटना के बाद यहां स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पहुंच गई. सूचना पर पहुंचे रेलवे के डाक्टर ने किशोरी का उपचार किया और दवा दी. यहां 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. जीआरपी निरीक्षक का कहना है कि किशोरी की ओर से तहरीर नहीं दी गई.

उनका कहना था कि वह मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज कराएंगे.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story