Samachar Nama
×

Muzaffarpur एडमिट कार्ड निर्गत कराने की फैलाई जा रही अफवाह

Gaya  जिले में नहीं थम रहा बच्चा चोरी का अफवाह, पीटे जा रहे बेगुनाह, बोधगया और वजीरंगज सहित कई प्रखंडों में हो चुकी है घटनाएं,बच्चा चोर के शक में युवती को मारकर किया अधमरा

बिहार न्यूज़ डेस्क  एडमिट कार्ड निर्गत करने को लेकर छात्रों से अवैध राशि उगाही करने का मामला प्रकाश मे आया है.

इस संदर्भ में झाखरा डिग्री कॉलेज के कर्मचारी रजनीश मिश्रा ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि विश्वविद्यालय द्वारा बीए पार्ट-2,सत्र-2022 - के परीक्षा फॉर्म पांच सौ रूपया विलंब शुल्क के साथ भरे जाने को अधिसूचना है. जबकि परीक्षा का आयोजन 29  से अधिसूचित है. एडमिट कार्ड  से  तक जारी किए जाऐगें. एडमिट कार्ड अंतिम समय में जारी होने का नाजायज फायदा उठाकर कतिपय लोगों द्वारा छात्रों को मोबाइल फोन पर एडमिट कार्ड के विवि द्वारा रोक दिए जाने जैसी अफवाह फैला कर एडमिट कार्ड के लिए अवैध पैसे कि उगाही की जा रही है. इस संदर्भ में ईश्वर शांति महाविद्यालय के संबंधित घटना के शिकार हुए छात्रों द्वारा जानकारी दी गई तो कॉलेज प्रबंधन हरकत मे आई. जब उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो अपना नाम व पता बताने से इनकार कर रहा है.

 

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जुलाई में

खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 20 - के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई में होगा. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि बेतिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों यथा बेतिया, नौतन,म् ाझौलिया, योगापट्टी, चनपटिया , बैरिया के सभी मध्य व उच्च माध्यमिक, परियोजना बालिका तथा निजी विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story