Samachar Nama
×

Muzaffarpur अत्याचार से पीड़ित महिलाओं को मिलेगी दीदी अधिकार केंद्र पर पनाह

Thane 10वीं कक्षा के छात्रों पर सामूहिक अत्याचार: रत्नागिरी जिले में दिल दहलाने वाली घटना

बिहार न्यूज़ डेस्क  अत्याचार से पीड़ित महिलाओं को दीदी अधिकार केन्द्र पर न केवल कानूनी मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें यहां पनाह भी दी जाएगी. जिले में 11 प्रखंडों में दीदी अधिकार केंद्र की शुरुआत  से हुई.

घरेलू हिंसा और महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ दीदियों की आवाज बुलद हुई है. इस अधिकार केन्द्र पर महिलाएं ही महिलाओं को न्याय दिलाएंगी. यही नहीं, घर से विवाद की स्थिति में यहां महिलाओं के रहने की भी व्यवस्था रहेगी. मुशहरी प्रखंड में खबड़ा में डीएम सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, जीविका की डीपीएम अनीशा ने केंद्र का उद्घाटन किया. वहीं, 10 प्रखंडों में केंद्रों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ हुआ. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जीविका हमेशा से महिलाओं के अधिकार के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में दीदियों के अधिकार के लिए एक विशिष्ट स्थान दीदी अधिकार केंद्र की शुरुआत की गई है. इससे घरेलू हिंसा और महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा पर प्रभावी तरीके से रोक लगेगी.

●दीदी अधिकार केन्द्र पर महिलाओं को कानूनी मदद भी मिलेगी

इन प्रखंडों में खुला केन्द्र

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी, मीनापुर, मोतीपुर, सकरा, मुरौल, सरैया, बोचहां, मड़वन, औराई, गयघाट, पारू प्रखंड में दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ किया गया. डीएम ने सभी उपस्थित लोगों को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान की शपथ दिलाई. मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, रितेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

महिलाएं अपने अधिकार के लिए हो रही हैं खड़ी डीएम

डीएम ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलाएं समाज की मुख्य धारा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हों और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार योजनाएं संचालित कर रही है. डीपीएम अनीषा ने कहा कि पूरे भारत में दीदियों के बुलंद हौसले और सफलता की एक बानगी है दीदी अधिकार केन्द्र.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story