Samachar Nama
×

Muzaffarpur महिला इंजीनियर हत्याकांड में विभाग के जेई को उठाया

Haridwar युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज

बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना के अतरदह प्रजापति मोहल्ला में जल संसाधन विभाग की महिला इंजीनियर महिमा कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को पूछताछ के लिए उठाया है. उक्त जेई महिला सहायक अभियंता के नीचे टीम में काम करता है. उक्त जेई का निजी आवास भी उसी इलाके में है जहां महिला इंजीनियर की हत्या हुई है.

 जेई को हिरासत में लेने के बाद  जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. कई संदिग्ध बिंदुओं पर जेई से जवाब मांगा गया. मोबाइल कॉल, मैसेज और तस्वीरों के संबंध में जेई से पूछताछ चल रही है. इसके अलावा पुलिस ने पटना से ही उसके एक नजदीकी को उठाकर पूछताछ की है. उसे पूछताछ के बाद  छोड़ा दिया गया. जल संसाधन विभाग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्शन में सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत महिमा कुमारी लखीसराय के मननपुरा बाजार की मूल निवासी थी. उसके पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिमा प्रजापति नगर में अपना निजी आवास ले रखा था. वहां विभाग के इंजीनियर और कर्मचारियों का भी आना जाना होता था. निजी आवास के कमरे में 24 फरवरी को महिमा का शव फर्श पर पड़ा मिला था.

सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि जेई से पूछताछ चल रही है. जिसके आधार पर साक्ष्य जुटाने व आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लखीसराय की रहने वाले महिमा कुमारी अपने नानिहाल पटना में रहकर पढ़ाई की थी.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story