Samachar Nama
×

Muzaffarpur बैग से टकराने पर महिला सिपाही ने युवती को पीटा
 

बिलासपुर :में गुंडागर्दी:गांजा पीने से मना किया तो युवकों ने जमकर पीटा, अस्पताल ले जाने लगे तो फिर मारपीट की; बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारा


बिहार न्यूज़ डेस्क ट्रॉली बैग से टक्कर लगने पर महिला सिपाही ने युवती के साथ मारपीट कर दी. घटना गुरुवार को कोतवाली थाना इलाके के पटना जंक्शन गोलंबर के समीप हुई. इतना ही नहीं मारपीट के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये और महिला सिपाही का समर्थन करने लगे.
आरोप है कि उन्होंने युवती को जेल भेजने की धमकी देने के साथ ही बाल खींचकर मारपीट की. इस बाबत पीड़िता ने कोतवाली थाने में अज्ञात पुलिसवालों पर  छेड़खानी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया है.
राजीवनगर की युवती सात बजे सुबह में उपासना एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पहुंची थी. ट्राली बैग को लेकर वह बाहर निकल रही थी. तभी युवती का बैग महिला सिपाही से टकरा गया. इसपर युवती ने माफी मांगी. लेकिन गुस्से में सिपाही ने युवती को जोरदार तमाचा जड़ दिया. कुछ पुलिसकर्मी महिला सिपाही के पक्ष में आ गये. उन्होंने भी मारपीट की. आरोपित पुलिसकर्मियों की वर्दी पर नेम प्लेट भी नहीं था.

श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मना
श्री गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया. अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान में कथा वाचक ज्ञानी दलजीत सिंह ने कथा कही.
रागी जत्था भाई कविंदर सिंह,भाई जोगिंदर सिंह व अमृतसर से आए भाई सबरजीत सिंह सुचेतगढ़ ने शबद कीर्तन पेशकर संगत को निहाल किया. मौके पर तख्त साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह ने अरदास किया. विशेष दीवान में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही,सचिव हरवंश सिंह के अलावे काफी संख्या में सिख संगतों ने मत्था टेका.

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story