बिहार न्यूज़ डेस्क नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से गायब दो नाबालिग बहनें अचानक थाने आईं. दोनों से नगर थानेदार ने पूछताछ की. उन्होंने बताया कि उसकी मां ने उसे प्रेमी के साथ बात करते पकड़ लिया था. इसके बाद उन्होंने दोनों को डांटा था. इससे वे गुस्से में घर से निकल गईं. एक की उम्र 15 व दूसरे की उम्र 13 साल है.
इससे पहले पुलिस ने मामले में उसके मोहल्ले से एक नाबालिग को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ चल रही थी कि दोनों थाने आईं. बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि वह इंटर की छात्रा है. उसकी पहचान दो साल पहले मोहल्ले के ही एक किशोर से बैडमिंटन खेलने के दौरान हुई थी. तब से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे. उसने एक मोबाइल दिया था. उससे वह बात करती थी. छोटी बहन ने बताया कि वह आठवीं कक्षा की छात्रा है. एक साल पहले बहन के प्रेमी के दोस्त से उसकी पहचान हुई थी. वह भी मोहल्ले का ही था. मोबाइल से बारी-बारी दोनों बहनें बात करती थीं. मां की डांट के बाद शाम में बड़ी बहन ने अपने प्रेमी को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद उसने छोटी बहन के प्रेमी को भेजा. उसने दोनों को अपने साथ ले जाने से इंकार कर घर जाने की सलाह दी. इसके बाद दोनों बहनें सीतामढ़ी स्थित रिश्तेदार के घर पहुंची. वहां से रिश्तेदार दोनों को लेकर थाने पहुंचे.
किशोरियों की मां ने मोहल्ले के दो युवकों पर अपहरण का केस दर्ज कराया था. किशोरियों का कोर्ट में बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-शरत कुमार, नगर थानेदार
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क