
बिहार न्यूज़ डेस्क खुसरुपुर थाना इलाके के लोदीपुर गांव में की रात दस बजे एक ही परिवार के दो लोगों के बीच गोलीबारी हो गई.
इस दौरान दो लोगों को गोली लगी. गोली से घायल हुये इंद्रजीत कुमार को गंभीर हालत में एनएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि श्याम बिहारी का इलाज पीएचसी में किया गया. झगड़ा करने वाले लोग आपस में गोतिया हैं. गोलीबारी का आरोप विवेक नाम के शख्स पर लगा है. हाल ही में वह हत्या के मामले में सजा काटकर जेल से बाहर निकला था. खुसरुपुर थानेदार गंगा सागर सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाला और घायल पक्ष आपस में गोतिया है. एक पक्ष ने दूसरे की रिश्तेदार एक महिला को अपशब्द कह दिया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच देर रात कहासुनी हो गई. देखते ही देखते एक पक्ष के विवेक कुमार ने हथियार निकालकर गोली चलाना शुरू कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गये. गोलीबारी के तुरंत बाद विवेक मौके से फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद खुसरुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. आरोपित की तलाश में उसके दो ठिकानों पर छापेमारी की गई. लेकिन वह फरार मिला.
बकौल थानेदार घायल पक्ष की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद घटना के बाबत केस दर्ज किया जायेगा. वहीं गोलीबारी के बाद देर रात तक पुलिस टीम मौका ए वारदात पर मौजूद थी.
पुरानी पेंशन बहाल करने वाला ही राज करेगा मिश्रा
एआईआरएफ और ईसीआरकेयु के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल को लेकर एवं को गुप्त मतदान होगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. एआईआरएफ के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त फोरम का गठन किया गया है.
एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने वाला ही देश पर राज करेगा. पेंशन बहाल कराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन हो रहा है. इसके लिए फेडरेशन के नेतृत्व में हड़ताल की जाएगी. इसी क्रम में व को शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह एवं सचिव विजय कुमार के नेतृत्व में पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, फतुहा, पटना साहिब और गुलजार बाग में कर्मचारियों द्वारा गुप्त मतदान किया जाएगा. ईसीआरकेयु के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने हेतु आर-पार की लड़ाई होगी. मतदान के बाद तिथि तय कर हड़ताल की घोषणा की जाएगी.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क