Samachar Nama
×

Muzaffarpur विशेष विदेश से सरगना युवकों को बना रहे साइबर शातिर

Bilaspur  मैसेज ट्रैप साइबर ठगों के लिए अब भी अधिक कारगर, लोग आसानी से फंस जाते हैं झांसे में

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  विदेश में बैठे सरगना उत्तर बिहार में युवाओं को साइबर शातिर बना रहे हैं. उनको साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दे रहे हैं. ठगी के तरीके का वीडियो भेजकर युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. तरह-तरह के हाथकंडे सीखने के बाद ये युवक बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे हैं.

वहीं, ठगी के रुपये स्थानांतरित करने के लिए स्कूली बच्चों के खाते को भाड़े पर ले रहे हैं. ये शातिर बच्चों के अभिभावकों को छात्रवृत्ति की राशि दिलवाने का झांसा देकर खाते का डिटेल्स ले लेते हैं. फिर उस खाते में आने वाली ठगी की राशि को विदेश में बैठे आका के खाते में भेजते हैं. ये रुपये गेमिंग एंड वेडिंग एप के खाते में भेजे जाते हैं.

अहियापुर में ईओयू के फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ में यह तथ्य सामने आए हैं. पुलिस चारों शातिरों के मोबाइल को खंगाल रही है. उससे पुलिस को उत्तर बिहार में सक्रिय शातिरों के बड़े नेटवर्क की जानकारी मिल रही है. अहियापुर और साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क के जुड़ाव के साक्ष्य सामने आए हैं. मामले की जांच चल रही है. मुजफ्फरपुर से लेकर बेतिया व अन्य सीमावर्ती जिलों में गैंग फैला हुआ है.

इनके तार विदेश में बैठे शातिरों से भी जुड़ रहे हैं.

कमरा मोहल्ला और सिवाइपट्टी में मिला था ट्रेनिंग सेंटर :

बेतिया के साइबर शातिरों ने सिवाईपट्टी और शहर के कमरा मोहल्ला में ट्रेनिंग सेंटर खोल रखा था. जहां जुटने वाले युवाओं को न केवल ठगी का प्रशिक्षण दिया जाता था, बल्कि बड़े पैमाने पर अलग-अलग जिलों में ठगी भी किए जा रहे थे. पुत्र की दुष्कर्म कांड में गिरफ्तारी का झांसा देकर इस गिरोह ने बड़े पैमाने पर ठगी की है. ईडी, सीबीआई और बड़ी एजेंसी के केस में फंसाने का झांसा देकर भी ठगी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों प्रशिक्षण केंद्र पर छापेमारी कर एक दर्जन से अधिक शातिरों को गिरफ्तार किया था.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags