Samachar Nama
×

Muzaffarpur रणधीर वर्मा टूर्नामेंट : मेजबान जमुई बना अंगिका जोन चैंपियन

Muzaffarpur रणधीर वर्मा टूर्नामेंट : मेजबान जमुई बना अंगिका जोन चैंपियन

बिहार न्यूज़ डेस्क झाझा रेलनगरी स्थित रेलवे चांदवारी मैदान में बीते 30 मार्च से जारी अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच  लखीसराय व जमुई डीसीए टीमों के बीच खेला गया. मैच में लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर कुल 157 रन बनाए. इसमे रियान के 40 रन, अनिरुद्ध के 37 व गोपाल के 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जमुई के गेंदबाज बादल की फिरकी एक बार फिर प्रतिपक्षी टीम पर कहर ढ़हाती दिखी. बादल ने लखीसराय के एक-दो नहीं अपितु पूरे आधा दर्जन बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह पकड़ा दी थी. जमुई की ओर से बादल ने 6 के अलावा अभिषेक, ईशांत, प्रदीप व सचिन ने भी एक-एक विकेट चटकाया. इसके बाद जीत को मिले 158 रनों के लक्ष्य को साधने उतरी जमुई की टीम ने मात्र 26.1 ओवर के खेल में ही 2 विकेट खो कर 158 के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. जमुई डीसीए की टीम ने खेल के हर क्षेत्र, मसलन क्षेत्ररक्षण के अलावा गेंदबाजी व बल्लेबाजी में भी अपनी मजबूत पैठ का परिचय देते हुए इस अंतिम मैच में भी 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. बीते तीन मैचों में जमुई की यह लगातार तीसरी जीत थी. ध्यान रहे कि जमुई टीम ने इसके पूर्व  15 रनों से मुंगेर तथा उसके पूर्व  बांका को 8 रनों के काफी बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी थी.  के मैच में बल्लेबाज मो. तौफीक ने 72 और अनुकूल ने 62 रनों की पारी खेली. जमुई के जो कुलजमा दो विकेट गिरे उसे लखीसराय के धीरज व शिवम ने झटके थे. बड़ी बात यह कि इस अंतिम मैच को भी जीत कर अंडर-19 में अंगिका जोन की चैंपियन बनने वाली मेजबान जमुई की टीम अब तक खेले गए अपने सभी मैच जीत कर अजेय रही है.

बादल को मैन ऑफ द मैच

सभी मैचों में अपनी फिरकी की बदौलत प्रतिद्वंदी टीम पर कहर बरपाने वाले जमुई के गेंदबाज बादल को भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह पूर्व बैंक अधिकारी शैलेश कुमार ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा. टूर्नामेंट के सुव्यवस्थित व अनुशासित तौर पर संचालन में जमुई जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खां, संजय सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. राकेश कु. सिंह, गौरीशंकर पाल, मो. जावेद, मयंक मेहता, राहुल सिंह, अमित पासवान, शशि रावत आदि का सराहनीय योगदान रहा. मैच में अंपायर का किरदार राजेश कुमार व सुनील कु. सिंह ने, तो स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह ने निभाई.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story