Samachar Nama
×

Muzaffarpur नगर आयुक्त ने देर रात लिया निर्माण कार्यों का जायजा

Dharmshala  मेयर ने किया निरीक्षण: गिरि परियोजना में बनेगा 7 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक

बिहार न्यूज़ डेस्क कंपनीबाग और कर्बला इलाके में  की देर रात नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया. कंपनीबाग में कर्बला मोड़ से लेकर सिविल कोर्ट के बीच बन रहे सीवरेज के मेनहोल को देखा. इसके बाद सड़क किनारे लगाए जा रहे फ्लैंक के बारे में जानकारी ली. इमलीचट्टी रोड व जूरन छपरा में निर्माण स्थल पर गए. कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार ने काम की रफ्तार तेज करने के साथ ही मानकों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण काम करने की हिदायत भी दी.

सात रेल पीपी को मिला थाना का दर्जा

रेल जिला मुजफ्फरपुर अंतर्गत सात रेल पीपी को  से थाना का दर्जा मिल गया. इनमें हाजीपुर, थावे, छपरा कचहरी, हसनपुर, बेतिया, जयनगर और सीतामढ़ी शामिल हैं. दरअसल विधि व्यवस्था संधारण, अपराधी व अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थायी व स्वतंत्र रुप से काम करने के लिए गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने थाना के रुप में अपग्रेड करने की स्वीकृति दी थी.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story