Muzaffarpur 20 हजार सालाना लीज पर दे दी अस्पताल की जमीन, मात्र 6 लाख रुपये किराया 30 साल के लिए

बिहार न्यूज़ डेस्क जिला परिषद ने महज 20 हजार रुपये सालाना किराये पर बोचहां स्थित सरकारी अस्पताल की 2 एकड़ 58 डिसमिल जमीन निजी स्कूल संचालक को लीज पर दे दी. यह लीज 30 वर्ष को जिप के जिला अभियंता व स्कूल संचालक दंपती के बीच हुआ है.
मामले में आगे की कार्यवाही के लिए लीज प्रतिलिपि डीएम प्रणव कुमार को भेजी गई है. यह लीज जिला परिषद के जिला अभियंता मिथिलेश कुमार, स्कूल संचालन करने वाले संस्थान वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक मनोज कुमार व निम्मी देवी के बीच 29 दिसंबर 2021 को संपन्न हुई है. करोड़ों की सरकारी जमीन मामूली राशि पर निजी स्कूल को लीज पर दी जाने से जिला परिषद पर सवाल उठ रहा है.
शर्तों के अनुसार 29 वर्ष पूरे होने पर लीज का नवीनीकरण कराना होगा. यानी 2 एकड़ 58 डिसमिल जमीन 30 वर्ष तक उपयोग के लिए निजी स्कूल संचालक को 6 लाख रुपये चुकाना पड़ता. फिलहाल बोचहां सीओ ने जमीन पर चल रहे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है. बोचहां सीओ सह सहायक समाहर्ता की कार्यवाही से मामला सुर्खियों में है. उन्होंने जमीन निजी स्कूल के संचालक को आवंटित करने की डीएम को रिपोर्ट भेजी है.
पीएचसी के प्रभारी ने अस्पताल की दो एकड़ 58 डिसमिल जमीन निजी स्कूल को सौंपी जाने को लेकर बोचहां सीओ से शिकायत की थी.
चहारदीवारी निर्माण का कार्य रोका गया
अहियापुर की निम्मी देवी व उनके पति मनोज कुमार अस्पताल की जमीन पर स्कूल बनाने के लिए चहारदीवारी करवा रहे थे. सूचना पर सीओ ने निर्माण कार्य रोक दिया. आगे की कार्यवाही के लिए सीओ ने डीएम ने आग्रह की है. मामले की सूचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बीते दो फरवरी को सीओ को दी थी. इसके बाद उन्होंने बीते एक मार्च को निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. राजद ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. पार्टी की ओर से मामले से डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को अवगत कराया गया है. राजद नेता चंदन यादव ने बताया कि मामले की जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग सरकार से की गई है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क