बिहार न्यूज़ डेस्क अहियापुर के दादर कोल्हुआ में एक बच्चे ने बगल में शराब पार्टी करते देख लिया तो विवाद इतना बढ़ा कि उसके दादा बिंदा लाल साह (70) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. विरोध करने पर बुजुर्ग के बेटे और दो बहुओं को भी जमकर पीटा गया. इसके बाद आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
नगर एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने बताया कि मृतक के बेटे धर्मेंद्र कुमार साह के बयान पर शिवनारायण साह, संजीत कुमार, मंजीत कुमार, उनके पिता लक्ष्मी साह, विकास कुमार, संतोष कुमार, सुरेंद्र साह उर्फ ननकी व कुंदन तिवारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया कि दोनों पक्षों के बीच चार साल से जमीन का विवाद चल रहा है, जिस कारण अक्सर झगड़ा होता रहता है.
धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवनारायण साह, विकास कुमार और कुंदन तिवारी अपने साथियों के साथ उसके घर के बगल के पुराने मकान में शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान उसका पुत्र अंश कुमार छत पर कपड़ा उतारने गया था. उसे देखकर शिवनानायण साह गालियां देने लगा. उसके बाद दरवाजे पर आ गया. पत्नी रंभा देवी, भाभी रेणु देवी और मां प्रेमा देवी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. लोगों ने मामला शांत कराया, लेकिन शाम में शिवनारायण समेत सभी नामजद आरोपी लाठी-डंडा लिए हुए अपने अन्य साथियों के साथ फिर दरवाजे पर आ धमके और मारपीट कर मुझे, मेरी पत्नी, भाभी और पिता को घायल कर दिया. सदर अस्पताल से इलाज कराकर घर पहुंचे तो रात दो बजे पिता ने दम तोड़ दिया.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क