Samachar Nama
×

Muzaffarpur  दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन

Indore श्रीराम जन्मोत्सव महायज्ञ की दशहरा मैदान से होगी शुरुआत

बिहार न्यूज़ डेस्क जीरादेई प्रखंड के छितनपुर गांव में  दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ का आयोजन किया गया ह.  भव्य कलश यात्रा निकाली गई. गाजे - बाजे के साथ कलश यात्रा में कन्याएं, महिलाएं, बच्चे व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा आयोजन स्थल छितनपुर गांव के विभिन्न गली-मोहल्ला परशुरामपुर,बरदहा शिवपुर सकरा झरही नदी घाट पर पहुंचा. यज्ञ कार्यक्रम में यज्ञाचार्य पंडित बलराम दस जी महाराज सहित कई महापंडितों व विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया. कलश शोभायात्रा यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां परिक्रमा के बाद कलश स्थापित किया गया. यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ ही  दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री मारुतिनंदन महायज्ञ प्रारंभ हो गया. बताते चलें कि 7 दिन तक चलने वाले परिक्रमा के साथ-साथ बाहर से आए विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जा रहा है. वहीं दूर - दराज से आए विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जाएगा. साथ ही, साथ पवन सुत हनुमान, साईं भगवान सहित अन्य देवताओं की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है.

मौके पर यज्ञाचार्य आचार्य पंडित अरविंद,यजमान राम दर्शन सिंह,मंतूर्णा,प्रभात सिंह, वकील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

पं. गणेश दत्त शुक्ल को दी गयी श्रद्धांजलि

अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक व शुक्ल टोली हनुमान मंदिर के संस्थापक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के निधन के बाद उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन  किया गया. सर्वप्रथम पंडित पप्पू पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शहर के पंचमंदिरा पोखरा के तट पर श्राद्धकर्म की सभी विधियां स्वामी जी के पुत्र पार्थ शुक्ला ने संपन्न की. पैतृक आवास पर श्राद्धकर्म की अन्य विधियों के साथ ही श्राद्धकर्म व गरुण पुराण दान पुण्य के साथ पगड़ी की रस्म अदा की गई. अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक व शुक्ल टोली हनुमान मंदिर के संस्थापक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के तैल चित्र पर पत्नी चंपा शुक्ल, पुत्र पार्थ शुक्ला, पुत्री प्रिया, नेहा, दामाद अमित व ईश्वर, अग्रज प्रो. पारस दत्त शुक्ल आदि थे.

शंभू दत्त शुक्ला, भतीजा आनंद, रंजीत, विश्वजीत, पिंटू, अभिषेक, सचिन, मिक्की समेत सभी सगे संबंधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि व स्वामी जी के शिष्य मौजूद थे.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story