Samachar Nama
×

Muzaffarpur कोर्ट के आदेश से ससुराल पहुंची महिला को निकाला

आदेश

बिहार न्यूज़ डेस्क कोर्ट के आदेश से ससुराल पहुंची विवाहिता 25 वर्षीया शकीला खातून को इंजीनियर पति ने मारपीट कर तीन साल की बच्ची आफीजा के साथ घर से बाहर कर दिया.

मारपीट से आहत विवाहिता वासुदेवपुर थाना पहुंची. थाना की पुलिस द्वारा ससुराल वालों को हिदायत देकर पुन विवाहिता को घर में प्रवेश करवाया गया. तत्पश्चात मारपीट में घायल महिला ने सदर अस्पताल में इलाज कराया. मारपीट में घायल विवाहिता शकीला खातुन ने बताया कि  वर्ष पूर्व उसकी शादी चुरंबा निवासी प्राइवेट साफ्टवेयर इंजीनियर मो. इफ्तेखार के साथ हुई थी. इसको लेकर उसके पिता मोतिहारी निवासी सगीरूल हसन ने एसडीजेएम रक्सौल कोर्ट में देहज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था.  साल तक सुनवाई के पश्चात कोर्ट के आदेश पर तीन माह पूर्व वह अपने ससुराल चुरंबा आई थी.

इस बीच  की दोपहर पति इफ्तेखार अहमद ने पुन उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. पति मायका से चक्का गाड़ी का रुपया लाने का दबाव बनाता है. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पति द्वारा मारपीट से प्रताड़ित महिला थाना पहुंची थी. उसके ससुराल वालों को हिदायत देकर महिला को अच्छे ढंग से रखने के लिए निर्देशित किया गया है.

भतीजे पर मारपीट का आरोप, केस

पीड़ित के हिस्से के भी घर,जमीन पर कथित तौर पर बुरी नियत की वजह से भतीजों द्वारा घर में घुसकर चाचा व अन्य चचेरे भाइयों को मारपीट कर घायल कर देने का एक मामला सामने आया है. घटना झाझा थाना के पैरगाहा गांव की है. पीड़ित जनार्दन यादव ने मामले में भतीजा दिनेश व रमेश साव को आरोपित करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि आरोपित शराब के नशे में धुत्त हो घर में घुसकर हिस्सा मांगते हुए मारपीट करने लगे.

एक अन्य भतीजे के बाएं पैर को टांगी से जख्मी कर दिया था. कहा,वह दिल्ली में मजदूरी करता है और बंटवारे के बावजूद आरोपित उसके हिस्से की जमीन व घर पर बुरी नियत रखते हुए जमीन को जोत भी लेते हैं.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story