Samachar Nama
×

Muzaffarpur केंद्रीय टीम का रौतनिया समेत  जगह निरीक्षण

Dharmshala  मेयर ने किया निरीक्षण: गिरि परियोजना में बनेगा 7 एमएलडी क्षमता का स्टोरेज टैंक

बिहार न्यूज़ डेस्क सिटीज 2.0 योजना को लेकर  केंद्रीय टीम ने सिकंदरपुर, चंदवारा व रौतनिया इलाके का निरीक्षण किया. टीम के साथ सिटी मैनेजर व निगम के अन्य अधिकारी भी थे. तीनों जगहों की टीम ने भौगोलिक स्थिति व अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाई. दरअसल, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की योजना सिटीज चैलेंज 2.0 के तहत देशभर के सौ स्मार्ट सिटी में मुजफ्फपुर समेत 18 शहरों को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चुना गया है.

इंदौर की तर्ज पर मुजफ्फरपुर नगर निगम कचरा से सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) बनाने के लिए रौतनिया में बायो सीएनजी प्लांट लगाया जाएगा. उत्पादन के बाद पेट्रोल पंपों को गैस की सप्लाई की जाएगी. इससे निगम की आमदनी बढ़ेगी और शहर स्वच्छ होगा. साथ ही रौतनिया में सीएलडी प्लांट बनेगा. इसमें कंक्रीट-पत्थर के मलबों का निष्पादन कर पेवर ब्लॉक, स्लैब, जाली आदि बनाए जाएंगे. फिलहाल, कंक्रीट मलबों के निष्पादन की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर मलबा पड़ा रहता है. इससे ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है. इसके अलावा सफाई व कचरा उठाव का संसाधन बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में 200 ई-रिक्शा, 75 टीपर, पांच सुपर सकर, हाइवा, डस्टबिन व अन्य संसाधन खरीदे जाएंगे. जीपीएस सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए निगम को सवा सौ करोड़ से अधिक धनराशि मिलेगी.

सिटीज 2.0 योजना से शहर को स्वच्छ व पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए रौतनिया में बायो सीएनजी प्लांट व अन्य संयंत्र लगाए जाएंगे. हाईवा, टीपर व अन्य जरूरी संसाधनों की भी व्यवस्था की जाएगी.

- नवीन कुमार, नगर आयुक्त

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story