Samachar Nama
×

Muzaffarpur बाइक चालक की मौत मामले में चालक पर केस

Kota आरटीयू के 96 संविदा कर्मियों का पीएफ जमा नहीं, फर्म पर केस

बिहार न्यूज़ डेस्क  हवेली खड़गपुर थानाक्षेत्र के कादरगंज में जेसीबी के धक्के से सिकंदरा प्रखंड के पिरहिंडा गांव निवासी गौरव कुमार की मौत मामले में जेसीबी चालक विनोद कुमार पर मृतक की मां कुमारी नूतन ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मृतक की मां कुमारी नूतन के आवेदन पर जेसीबी चालक विनोद कुमार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि  एनएच 333 खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग के कादरगंज गांव में तेज रफ्तार जेसीबी वाहन के धक्के से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया था. गौरव कुमार की इलाज के दौरान मुंगेर सदर अस्पताल में मौत हो गई थी.

 

किशोर को पड़ोसियों ने की पिटाई, केस दर्ज

तारापुर थानाक्षेत्र के अफजलनगर खुदिया निवासी गुलेल यादव ने अपने पुत्र दिलखुश कुमार को मारपीट कर जख्मी किये जाने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में अपने पड़ोसी नीलम यादव सहित आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. गुलेल यादव ने थाना को दिये आवेदन में बताया है कि दिलखुश बहियार में भैंस को चारा खिला रहा था. मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बैठा, यहां भी इनलोगों ने मेरे बेटे को भरी पंचायत में पीटा.

दूसरे पक्ष से नीलम यादव ने भी विपक्षियों के विरुद्ध काउंटर केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story