Samachar Nama
×

Muzaffarpur एटीएम क्लोन करने वाले गिरोह का सदस्य धराया
 

Ajmer मदद के बहाने दो युवकों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से 1 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए


बिहार न्यूज़ डेस्क एटीएम क्लोन करने वाले गिरोह में शामिल नाबालिग बीते  की रात पुलिस की पकड़ में आ गया. उसके पास से 90 एटीएम कार्ड बरादम किये गये हैं. पत्रकारनगर थाने के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम के समीप से पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा. पहले उसके पास से चार एटीएम कार्ड मिले.
शक होने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसका जवाब संदेहास्पद लगा. इसके बाद पुलिस आरोपित के घर गई. वहां तलाशी लेने पर उसके घर के कमरे से बाकी के एटीएम कार्ड बरामद किये गये. पत्रकारनगर थानेदार के मुताबिक इस गिरोह का सरगना नालंदा जिले का रहने वाला है. ये सभी एटीएम कार्ड क्लोन कर उससे रुपये की निकासी करते हैं. राजधानी में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस टीम गिरोह के सरगना को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.

शराब लदी कार और बाइक जब्त
रूपसपुर पुलिस ने महुआबाग में एक कार से अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है. वहीं एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि महुआबाग में शराब लायी गयी है. सूचना पर पुलिस महुआबाग पहुंची. जहां अपना संसार मैदान की चहार दिवारी के पास एक कार से शराब उतार कर झाड़ी में रखी जा रही थी. पुलिस को देख सभी भाग निकले. वहीं एक नाबालिग शराब उतार कर रखते पकड़ा गया. पुलिस ने वहां से 750 एमएल की 18 बोतल, 375 एमएल की 120 बोतल व 120 पीस टेट्रा पैक जब्त किया.

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story