Samachar Nama
×

Muzaffarpur सहायता छह मृतकों के परिजनों को दिया मुआवजा

Dhanbad समय पर कागजात जमा होने पर मिलेगा मुआवजा, जिलास्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर कंसल्टेशन कमेटी की बैठक

बिहार न्यूज़ डेस्क  लखीसराय सड़क हादसे में जमालपुर के जहांगीरा व जगदीशपुर गांव के आठ कमाऊ युवकों की मौत के दो महीने बाद श्रम संसाधन विभाग, पटना ने कुल छह मृतकों के परिजनों को बड़ी राहत दी है. श्रम विभाग ने एक एक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये का चेक संबंधित बैंक को भेज दिया है. ताकि जल्द से जल्द पीड़ित के अकाउंट में राशि जमा हो सके. इधर, श्रम विभाग द्वारा दी गयी राशि की सूचना से पीड़ित परिवार सदस्यों की जान में जान आयी है. तथा अब प्रधानमंत्री आपदा विभाग से चार लाख और परिवहन विभाग से कम से कम पांच लाख रूपये की मिलने की उम्मीद भी जगी है. गौरतलब है कि  फरवरी को जमालपुर के जहांगीरा और जगदीशपुर सहित नयागांव से करीब 14 कैटरर कैटरिंग के लिए गए थे.

तथा एक ऑटो से घर अर्द्धरात्रि में लौट रहे थे. इसीबीच 21 फरवरी  को लखीसराय सिकंदरा एसएच पर सीमेंट लोडेड एक ट्रक संख्या बीआर01जीए 62 ने 14 यात्रियों से भरे ऑटो बीआर 53पी 1691 में सामने से टक्कर मार दिया था. ट्रक की टक्कर से ऑटो पर सवार रहे चालक सहित नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. मृतकों में लखीसराय के सदर प्रखंड स्थित महिसोना निवासी महावीर गोस्वामी का पुत्र मनोज गोस्वामी ऑटो चालक थे. जबकि आठ मृतक मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के फरीदपुर ओपी के नया टोला जहांगीरा और एक जगदीशपुर गांव के थे.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story