Samachar Nama
×

Muzaffarpur नप प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सप्ताह भर का दिया अल्टीमेटम

Nainital लोनिवि की भूमि पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण

बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर परिषद जमालपुर प्रशासन ने जहां शहर को जहां जलजमाव से मुक्ति दिलाने को लेकर साफ सफाई दस दिनों में समाप्त करने का लक्ष्य रखा है. वहीं नालियों व सड़कों पर अवैध रूप से स्थाई व अस्थाई दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया है. प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के बराटचौक, सदर बाजार, स्टेशन रोड की नालियों व सड़कों पर वर्षो से कब्जा जमाए दुकानदारों को सप्ताहभर का अल्टीमेटम दिया है. ताकि समय रहते अवैध दुकानें हटा ली जाय. अन्यथा प्रशासन नालियों व सड़कों से अतिक्रमणमुक्ति को लेकर बुल्डोजर अभियान की पुन शुरूआत करेगा.

अल्टीमेटम को लेकर माइकिंग कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है. इस आदेश/निर्देश के बाद शहरी क्षेत्र के व्यवसासी वर्गों व फुटपाथी दुकानदारों में खलबली मच गयी है. नप प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त अभियान को लेकर जेसीबी मशीन के साथ सड़कों पर निकले थे. जुबलीवेल चौक से दौलतपुर (जमालपुर-मुंगेर पथ) पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया.

शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. तथा नाली व नालों पर स्थाई व अस्थाई दुकानदारों व होल्डिंगधारकों से जुर्माना वसूलने के साथ कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया गया है, ताकि सफाई कार्य में बाधाएं न हो.

-विजयशील गौतम, एग्जीक्यूटिव, नप जमालपुर

पांच दर्जन स्थायी दुकानदारों व मकान स्वामियों भेजा नोटिस

नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के निर्देश पर जल जमाव पर प्रभारी नियंत्रण को लेकर नगर परिषद जमालपुर ने बीते जुलाई माह से ही एक्शन मोड में हैं. प्रशासन ने नप कर प्रभारी प्रवीण कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार ने संयुक्त अगुवाई में आठ सदस्यीय टीम का गठन किया था. तथा करीब पांच दर्जन से अधिक स्थाई दुकानदारों व मकान स्वामियों की सूचीबद्ध कर 20-20 हजार रूपये का नोटिस का तामिला कराया गया था. ताकि नालियों व सड़कों से स्थाई दुकानें हटा लें, कुछ दिनों तक इसका असर दिखा और करीब 50 प्रतिशत दुकानें हटा ली गयी.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story

Tags