Samachar Nama
×

Muzaffarpur ग्रामीणों की समस्या के निदान का निर्देश

Dhanbad नगर निगम से स्वच्छता पर्यवेक्षक हटाने पर रोक,नगर निगम व सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश

बिहार न्यूज़ डेस्क एसडीओ राजीव रोशन ने टेटियाबंबर अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय सहित खड़गपुर अंचला अधिकारी को कई दिशा निर्देश जारी की. एसडीओ ने बताया कि टेटियाबंबर अंचल के लोगों को राजस्व कर्मचारी से कार्यालय में भेंट नहीं हो रही थी, जिसकी शिकायत की गई थी.

साथ ही मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को क्रमानुसार भुगतान नहीं करने की भी शिकायत थी. इस शिकायत के आलोक में टेटिया बंबर एवं खड़गपुर अंचला अधिकारी को सप्ताह में एक दिन अंचल कार्यालय में सभी राजस्व कर्मचारियों को उपस्थित रहने तथा लोगों के समस्या का समाधान समय पर करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने गौरवडीह सहित खड़गपुर अनुमंडल के कई स्कूल जहां की चुनाव को लेकर सुरक्षा कर्मियों को रहने की व्यवस्था की जाएगी उक्त स्थल का जायाजा लिया एवं पानी, शौचालय, बिजली की व्यवस्था पहले से कराए जाने का निर्देश वहां के अधिकारियों को दी. कहा जल्द समस्या का समाधान करें.

एसपी पाउडर का होगा छिड़काव

कालाजार प्रभावित जिला के तीन प्रखंड के 12 गांव में 4477 घरों की आबादी के बीच  माह के अंत से 46 दिन तक कालाजार से बचाव के लिए एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा. इसके लिए  और   को फील्ड वर्करों और बेसिक हेल्थ वर्करों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस आशय की जानकारी  जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा.अरविंद कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में जिला के जिन प्रखंड के जिस जिस गांव में कालाजार मरीज मिले हैं वहां रहने वाली कुल आबादी के बीच कालाजार से बचावके लिए एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story