Muzaffarpur ट्रेनों में यात्रियों के सामान उड़ा रहा तीन राज्यों की सुंदरियों का गिरोह,पिछले छह माह में 30 महिला चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार कर चुकी है रेल पुलिस

बिहार न्यूज़ डेस्क ट्रेनों में सुंदर महिलाओं का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो यात्रियों के सामान उड़ा रहा है. इस गैंग में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की महिलाएं भी शामिल हैं. पटना रेल पुलिस ने पिछले छह महीने के भीतर ट्रेनों में चोरी करने वाली ऐसी 30 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से चोरी के छह लाख 63 हजार 400 रुपये भी बरामद किये गये हैं. इसके अलावा पुलिस को लाखों के जेवरात भी मिले हैं. ये महिला चोर इतनी सफाई से वारदातों को अंजाम देती हैं कि चोरी की भनक तक यात्रियों को नहीं लगती. खासकर पर्व त्योहार या भीड़ वाले समय में महिला चोर ट्रेनों में सवार होती हैं और सामान लेकर आसानी से निकल जाती हैं.
निशाने पर महिला यात्री इस गिरोह के निशाने पर महिला यात्री रहती हैं. गिरोह में शामिल महिलाएं यह आकलन करती हैं कि किस यात्री के पास ज्यादा महंगा सामान है. इसके बाद एक महिला चोर यात्री की रेकी करती है. जैसे ही महिला यात्री सीट से उठकर जाती है गिरोह की सदस्य उनका सामान लेकर निकल जाती हैं.
रेल यात्री रहें सावधान! अगर ट्रेन में कोई संदिग्ध महिला दिखे तो तुरंत सतर्क हो जाएं. बेवजह किसी से बात करने से बचें.
इस गैंग की महिलाएं बातों में उलझाकर सामान की चोरी कर लेती हैं.
बीस से तीस साल की महिलाएं गिरोह में शामिल
गिरोह में शामिल जो महिलाएं पकड़ी गई हैं उनमें से ज्यादातर की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है. इसके ज्यादा के उम्र की महिलाएं सरगना हैं. चोरी के आरोप में पकड़ी गईं कुछ महिलाएं पूर्व में भी जेल जा चुकी हैं.
रेल पुलिस की टीम इस गिरोह पर नजर रख रही है. पहले भी रेल पुलिस की टीम ने गिरोह में शामिल 30 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के नकद रुपये व सामान भी मिले हैं. पर्व-त्योहार के मौसम में भी हमारी टीम अलर्ट रहेगी. -अमृतेंदु शेखर ठाकुर
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क