Muzaffarpur जिले में बढ़ी इंटर तक अविवाहित रह पढ़ने वाली बेटियां, मुजफ्फरपुर जिले में वर्ष 2021 में 24328 तो वर्ष 2022 में 24816 रही ऐसी बेटियों की संख्या

बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में इंटर तक अविवाहित रहकर पढ़ने वाली बेटियों की संख्या बढ़ी है, हालांकि सूबे में यह संख्या घटी है. वर्ष 2021 में सूबे में इंटर तक अविवाहित रह पढ़ने वाली बेटियों की संख्या 524158 थी, वहीं 2022 में यह संख्या 520951 रही है. मुजफ्फरपुर जिले में 2021 में ऐसी बेटियों की संख्या 24328 तो 2022 में 24816 रही है. पटना, वैशाली, सीतामढ़ी समेत कई जिलों में दो साल में इंटर तक अविवाहित रह पढ़ने वाली बेटियों की संख्या घट गई है. मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना के तहत जारी सूची से यह तस्वीर सामने आई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सूची जारी की गई है. पटना में 2021 में इंटर तक अविवाहित रह पढ़ने वाली बेटियों की संख्या 32429 थी वहीं 2022 में 30433 रही है. वैशाली में 2021 में 18521 तो 2022 में यह संख्या 15620 हो गई. इसी तरह सीतामढ़ी में 2021 में 13015 थी जबकि 2022 में 12668 रही है. मधुबनी में 2021 में 22820 तो 2022 में 22753 संख्या रही है. नालंदा में 2021 में 16631 संख्या थी, जबकि 2022 में 14160 रही है. रोहतास में 2021 में 21800 तो 2022 में घटकर यह संख्या 20017 रही है.
योजना का लाभ लेने को रजिस्ट्रेशन बाकी
माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय कुमार ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है कि इन बेटियों का रजिस्ट्रेशन विभाग के पोर्टल पर कराया जाए, ताकि इन्हें लाभ मिल सके. अब तक 2021 की 524158 में 161434 बेटियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. वहीं 2022 की 520951 में से 100444 बेटियों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. जिले में 2021 में 7479 और 2022 में 5114 बेटियां अभी भी रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं.
प्रमंडल के कई जिलों में संख्या बढ़ी
प्रमंडल में मुजफ्फरपुर के साथ ही पूर्वी चम्पारण, प.चम्पारण में भी इंटर में पढ़ने वाली बेटियों की संख्या बढ़ी है. पूर्वी चम्पारण में 2021 में 22008 तो 2022 में यह संख्या 23436 हो गई. प.चम्पारण में 2021 में 14156 तो 2022 में यह संख्या 14715 हो गई. इसके अलावा अररिया, औरगांबाद, भागलपुर में भी संख्या बढ़ी है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क