Muzaffarpur किशनगंज में रेलवे के ठेकेदार के घर से एक करोड़ का सोना व नकद चोरी

बिहार न्यूज़ डेस्क किशनगंज शहर के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के समीप रेलवे संवेदक आर. एन. चौधरी के बंद घर में की रात चोरों ने 20 लाख रुपए नकद सहित एक करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण की चोरी कर ली.
घटना की सूचना गृह मालिक ठेकेदार आर.एन चौधरी के मैनेजर अंकित कुमार साह ने किशनगंज सदर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड से मौके की पड़ताल की. मामले पर एसपी सागर कुमार ने कहा कि घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा घटनास्थल की जांच करवायी जा रही है. जल्द ही खुलासा होगा. सुबह 9 बजे के करीब जब रेलवे संवेदक के एक कर्मी संवेदक के घर पहुंचे, तब उसने देखा की सीसीटीवी का कुछ भाग खुला लग रहा है. कर्मी ने वहां के मैनेजर अंकित कुमार साह को जानकारी दी. मैनेजर अंकित ने घर के पीछे जाकर देखा घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर के कमरे का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. कमरे के अलमीरा का लॉक भी टूटा हुआ था. अलमीरा से कई सामान गायब थे. कर्मियों ने तुरंत ही गृह स्वामी को घटना की जानकारी दी.
सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले सीआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुपरी अंचल कार्यालय में दोपहर निगरानी की टीम ने 51 हजार रुपये रिश्वत लेते प्रभारी सीआई सह हल्का कर्मचारी भोगेंद्र झा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. सुरसंड नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी भोगेंद्र वर्तमान में पुपरी अंचल के प्रभारी सीआई के साथ बौरा बाजितपुर गांव के हल्का कर्मचारी हैं.
भोगेंद्र को निगरानी की टीम अपने साथ ले गयी. सेवानिवृत्ति से चार दिन पहले निगरानी की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया. निगरानी के डीएसपी अभिजीत कुमार और सत्येन्द्र राम ने बताया कि पुपरी के बौरा बाजितपुर गांव निवासी कामेश ठाकुर ने हल्का कर्मचारी भोगेन्द्र झा द्वारा दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में मामला सत्य पाया गया.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क