Samachar Nama
×

Muzaffarpur चार बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा स्थित एक झोपड़ी से पुलिस ने छापेमारी कर चार बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा है.

पकड़े बदमाशों में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जय प्रकाश सिंह का पुत्र शुभम सिंह, रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा गांव के ब्रज किशोर ठाकुर का पुत्र प्रिंस कुमार, ललन ठाकुर का पुत्र गुरुभूषण उर्फ सौरभ कुमार व गोविंदगंज थाना क्षेत्र के होरिल छपरा के उदय नारायण सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार सिंह शामिल है.

मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि  की देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि बालगंगा में कुछ अपराधी हथियार के साथ जमा हुये है. बदमाश बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. इसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान उक्त चारों बदमाश पकड़े गए. प्रिंस कुमार सिंह के कमर से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद चारों बदमाशों को  न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वाहनों की टक्कर में इंजन में फंसा खलासी, घायल

एनएच पर बथना मदर डेयरी के समीप दो वाहनों की टक्कर में एक वाहन चला रहा उपचालक घायल हो गया. घायल खलासी क्षतिग्रस्त वाहन के इंजन में फंस गया था.

मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने उसे इंजन से बाहर निकाल इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा. एएसआई चंदन कुमार व रमेश कुमार ने बताया घायल खलासी ओमप्रकाश यूपी बरेली का बताया गया है. जिसका पैर इंजन में फंस कर कट गया था. बताया जाता है. कि ट्रक सेव लोड कर दिल्ली से आसाम जा रहा था. लंबी दूरी जाने के बावजूद एक ही चालक होने के कारण उपचालक ओमप्रकाश गाड़ी चलाने लगा. बथना के समीप आगे चल रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे टक्कर मारने वाला ट्रक का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे खलासी घायल होकर इंजन में बुरी तरह फंस गया. जिसके कारण दुर्घटना वाले लेन में एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने दोनों वाहनों एनएच से हटाकर आवागमन आरंभ कराया.

 

 

मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 

Share this story