बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने कार्यालय कक्ष में सहायक व कनीय अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दरम्यान नगर निगम क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दरम्यान टेंडर की प्रक्रिया में अटकी पड़ी लंबित योजनाओं के संबंध में सभी जेई व सहायक अभियंता को कागजातों की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. सहायक अभियंता ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग एक नंबर ट्राफिक से गांधी चौंक तक सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ पर पेवर्स ब्लॉक और क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत का काम चल रहा है. जबकि गीता बाबू रोड से लिंक पथ का निर्माण होना है.
दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया समापन
ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र व कचहरी सचिवों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि अब ई- ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू की जा रही है. जिला परिषद सभागार, मुंगेर में अरियारपुर तथा सदर प्रखंड में सदर के सरपंचों, उपसंरपंच आदिो को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रखंड कार्यपालक सहायक आकाश कुमार ने प्रथम दिन ई ग्राम कचहरी पोर्टल के बारे में जानकरी दी. न्यायिक क्षेत्र के अधिन विभिन्न कोड को आनलाईन व्यवस्था से जोड़ा गया है.
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ
परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के वाले जिलास्तरीय पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का शुभारंभ सदर अस्पताल में हुआ. प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार, डीपीएम फौजान आलम अशरफी, प्रबंधक तौसिफ हसनैन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर पखवाड़ा का शुभारंभ किया. बाद में एएनएम स्कूल की प्रशिक्षु छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं परिवार नियोजन संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर शहर के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क