बिहार न्यूज़ डेस्क मुख्य सचिव के निर्देश पर जिले में पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक का निरीक्षण किया गया. कमिश्नर एम. सरवणन ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज का और डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके अलावा सभी पीएचसी-सीएचसी का बीडीओ ने निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान मरीज के पैर में ट्रैक्शन की जगह ईंट बंधी थी तो सदर अस्पताल में डॉक्टर गायब मिले.
अधिकारियों का निरीक्षण सुबह 10.30 बजे से अस्पतालों में शुरू हुआ. निरीक्षण की रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजी जायेगी. मेडिकल और सदर में निरीक्षण के कारण सुबह आठ बजे ही डॉक्टर पहुंच गये थे. एसकेएमसीएच में कमिश्नर ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली. गंदगी देखकर कर्मियों को फटकार लगाई. इसके बाद हड्डी रोगियों के पैर में ट्रैक्शन की जगह ईंट लगाई जाने पर नाराजगी जताई. कमिश्नर ने अधीक्षक से पूछा कि बजट में कोई कमी नहीं होने पर भी मरीजों के पैर में ईंट क्यों लटकाई गई है. कमिश्नर ने प्रबंधक को भी फटकार लगाई.
सदर के एमसीएच में चलेंगी दो ओपीडी
सदर अस्पताल के एमसीएच में दिसंबर से दो ओपीडी चलेंगी. डीएम ने अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा को इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सदर के माइक्रोबायोलाजी लैब में थॉयरायड की भी जांच की जायेगी. डीएम ने बीपी व शुगर जांच के काउंटर पर एक फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया.
पुराने भवन गिराए जाएंगे डीएम ने बीएमएसआईसीएल के डीजीएम को बुलाकर सदर अस्पताल के पुराने भवनों को गिराकर कैंपस के विकास का प्लान बनाकर देने को कहा.
डॉक्टरों ने खुद बदल लिया था डॺूटी रोस्टर
सदर अस्पताल में डीएम के निरीक्षण में एमसीएच की तीन डॉक्टर गायब मिलीं. डीएम ने तीनों डॉक्टरों से शोकॉज करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा एमसीएच में डॉक्टरों के द्वारा खुद से रोस्टर बदल लेने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई. डीएम ने मरीजों से भी बात की. मिठनपुरा से आई एक मरीज ने 16 की जगह 10 गोलियां देने की शिकायत की. डीएम ने दवा काउंटर व स्टोर में भी जाकर दवा के रखरखाव को देखा.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क