Samachar Nama
×

Muzaffarpur तीन एसटीपी से रोज साफ होगा 3.75 करोड़ लीटर गंदा पानी
 

Muzaffarpur तीन एसटीपी से रोज साफ होगा 3.75 करोड़ लीटर गंदा पानी


बिहार न्यूज़ डेस्क गंगा स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले तीन एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के जरिए रोजाना 3.75 करोड़ लीटर गंदा पानी साफ होगा. बुडको द्वारा फरदो, खबड़ा व मनका मन इलाके में एसटीपी बनाए जाने हैं. एसटीपी के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण में 158 करोड़ रुपए खर्च होंगे. तीनों एसटीपी की अलग-अलग क्षमता होगी. इनमें सबसे बड़े प्लांट से रोज 2.2 करोड़ लीटर गंदा पानी को साफ किया जाएगा. इस प्लांट के लिए 5 एकड़ जमीन की आवश्यकता है.
दूसरे प्लांट की क्षमता 1.3 करोड़ लीटर होगी. तीसरे सबसे छोटे प्लांट से रोज 25 लाख लीटर गंदा पानी साफ करने की व्यवस्था होगी. इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अंचलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. जमीन नहीं मिलने के कारण एसटीपी का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. पूर्व में मनका मन इलाके में श्मशान व अन्य पहलुओं को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण प्लांट का निर्माण कार्य नहीं शुरू हो सका था. अब वैकल्पिक जगह चिह्नित की जाएगी. साथ ही खबड़ा व फरदो इलाके में भी प्लांट के लिए जमीन खोजने के काम में तेजी आएगी.
जमीन मिलते ही एसटीपी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. अतिक्रमण वाले स्थान को चिह्नित करने के लिए नगर निगम के अमीन मापी करेंगे. कुछ दिन पहले हुई निगमकर्मियों की हड़ताल के कारण मापी में देरी हुई है.
- अब्दुल कलाम आजाद, कार्यपालक अभियंता, बुडको
गंदा पानी साफ कर नदी में बहाया जाएगा
शहर से निकलने वाले गंदा पानी को एसटीपी में साफ किया जाएगा. फिर साफ पानी को बूढ़ी गंडक नदी से लेकर मन तक बहा दिया जाएगा. इससे नदी का पानी प्रदूषित या गंदा नहीं होगा. यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.


मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story