Samachar Nama
×

Muzaffarpur दूसरे गांव की महिला का शव श्मशान में जलाने से रोका
 

Muzaffarpur दूसरे गांव की महिला का शव श्मशान में जलाने से रोका


बिहार न्यूज़ डेस्क  मनियारी थाना के अमरख गांव में शुक्रवार रात एक नवविवाहिता का शव जलाने पहुंचे लोगों को ग्रामीणों ने रोक दिया. दूसरे गांव की महिला होने से वे श्मशान में उसका दाहसंस्कार नहीं होने देना चाह रहे थे. शव के साथ आए लोगों ने इसका विरोध किया. इसपर करीब 45 मिनट तक शमशान घाट में हंगामा होता रहा.

सूचना पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मृतका के ससुराल वालों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि मृतका स्थानीय नहीं है. इस बात की जानकारी लेने पर शव का दाह संस्कार करने पहुंचे लोग आक्रोशित हो गये. वे लोग ग्रामीणों को भला-बुरा कहने लगे. इससे तनाव गहरा गया.
पुलिस के अनुसार, मृतका की सकरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर बखरी में ससुराल है. उसका मायका मनियारी थाना के सोनबरसा में है. इधर, मृतका के परिजनों ने बताया है कि पांच माह पूर्व युवती की शादी हुई थी. बीते तीन दिनों से उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. स्थानीय चिकित्सकों के पास उसका इलाज कराया गया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.  मायके में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव लेकर जा रहे थे. इस बीच अमरख में रिश्तेदारों के कहने पर वे शव का यहीं दाह संस्कार करने पहुंचे थे.


मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क 
 

Share this story