बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना की मझौली खेतल पंचायत स्थित पंचवटी कॉलोनी में रेलकर्मी कनक कुमार कनक के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हीरे की दो अंगूठी समेत 10 लाख के गहने व 80 हजार रुपये चुरा लिए. सूचना मिलने पर बनारस से लौटे रेलकर्मी ने सदर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई. छानबीन कर रही पुलिस ने साइंस कॉलेज के पीछे लीची गाछी में अड्डा जमाने वाले स्मैकिया गिरोह पर शक जताया है.
रेलकर्मी ने पुलिस को बताया कि वह परिवार समेत बीते 30 दिसंबर को बनारस गए थे. एक जनवरी को घटना की सूचना मिली. चोर घर के पीछे का गेट व ग्रील का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और आलमारी से सारा सामान चुरा लिया. आलमारी में पत्नी के जेवर थे. इसमें हीरा की दो कीमती अंगूठी समेत करीब 10 लाख रुपये के जेवर थे. इसके अलावा 80 हजार रुपये भी रखे थे. घर के अन्य कीमती सामान की चोरी नहीं की गई. शिकायत पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें 31 दिसंबर की देर रात दो संदिग्ध को आते-जाते देखा गया है. हालांकि, अंधेरा व कुहासा के कारण पहचान नहीं हो सकी. बीते 10 दिन के अंदर पंचवटी कॉलोनी में चोरी की तीसरी बड़ी घटना हुई है. पुलिस चोरों का सुराग नहीं ढूंढ़ पा रही है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क

