बिहार न्यूज़ डेस्क बीसीसीआई का घरेलू टूर्नामेंट नेशनल क्रिकेट अंडर-19 ट्वेंटी-20 जूनियर गर्ल्स चेन्नई में एक अक्टूबर से शुरू होगा. इसमें बिहार की टीम भी शामिल होगी. इस टीम में मुजफ्फरपुर से एक मात्र खिलाड़ी नंदनी सिंह को जगह मिली है. वह दूसरी बार बिहार टीम का हिस्सा बनेंगी. वहीं, मुजफ्फरपुर की आंचल कुमारी का चयन भी टीम में हुआ है. वहीं, मोतिहारी से खुशी गुप्ता पहली दफा जूनियर नेशनल खेलेंगी. दरभंगा की सरिता कुमारी को स्टैंडबाई में रखा गया है. बिहार टीम की कप्तान हर्षिता राज और उपकप्तान आर्या सेठ होंगी.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार टीम पटना एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना होगी. टीम की घोषणा से पूर्व पटना में विशेष कैंप लगाया गया था. इसमें पूरे बिहार से 40 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था.
बीसीसीआई की ओर से जारी टूर्नामेंट फिक्चर के अनुसार, बिहार का पहला मैच एक अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा. दूसरा मैच दो को हिमाचल प्रदेश से, तीसरा मैच चार को नागालैंड से और चौथा मैच छह को हैदराबाद से है.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क

