बिहार न्यूज़ डेस्क साइबर अपराधियों ने यूट्यूब चैनल पर लाइक व सब्सक्राइब कर पैसा कमाने का लालच देकर छात्र रौनक कुमार से 5.82 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर करवा लिए. इसको लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही, नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
इसमें उन्होंने बताया कि वह अहियापुर थाना के चकमोहब्बत के रहने वाले हैं. उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया कि घर बैठे ऑनलाइन यूट्यूब चैनल को लाइक व सब्सक्राइब कर रुपये कमाओ. एक लाइक और सब्सक्राइब पर 39 रुपए मिलेंगे. उन्हें मोबाइल पर एक टेलीग्राम का लिंक आया. उससे जुड़ने पर कहा गया कि उनका एक यूट्यूब चैनल है. उस चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर 39 रुपये मिलेंगे. इसके बाद दो और चैनल लाइक करने के लिए दिया गया. इसके बाद 30 प्रतिशत कमीशन देने की बात कहकर विश्वास में ले लिया. फिर, अलग- अलग बैंक खातों में 5.82 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद उन पैसों को वापस करने के लिए 2.25 लाख रुपए और मांगे. शक होने पर उन्होंने मामला दर्ज कराया है. साइबर थानेदार सह डीएसपी सीमा डागर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
मोतिहारी व सीतामढ़ी के बच्चे में मिला एईएस
एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती मोतिहारी और सीतामढ़ी जिले के एक -एक बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी दी.
बताया कि 18 को सीतामढ़ी के अनमोल कुमार को एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया था. इसके एईएस की पुष्टि हुई है. उसमें एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है. ठीक होने पर उसे 22 को डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, मोतिहारी की अनामिका कुमारी को 31 जुलाई को एसकेएमसीएच में चमकी के लक्षण आने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. उसमें एईएस की पुष्टि हुई है. ठीक होने पर उसे भी 22 को डिस्चार्ज किया गया. इस वर्ष एसकेएमसीएच में एईएस के 59 मामले सामने आ चुके हैं.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क