Muzaffarpur बीआरएबीयू में खुलेंगे 13 नए लॉ कॉलेज, विभिन्न जिलों से आए आवेदन, जांच के बाद विवि लेगा फैसला
बिहार न्यूज़ डेस्क बीआरए बिहार विवि में 13 नए लॉ कॉलेज खुलने की कतार में हैं. वैशाली से लेकर बेतिया तक में लॉ कॉलेज खोलने के लिए आवेदन विवि प्रशासन को दिए गए हैं. इन कॉलेजों की जांच होने के बाद ही विवि प्रशासन कोई फैसला लेगा.
बीआरएबीयू में अभी लॉ के पांच कॉलेज हैं. इसमें एक अंगीभूत है और बाकी चार कॉलेज निजी हैं. लॉ में दाखिले के लिए अभी करीब 500 सीटें हैं. अगर इन कॉलेजों को खोलने की मान्यता मिल गई तो बीआरएबीयू में लॉ के 18 कॉलेज हो जाएंगे और दो हजार के आसपास सीटें हो जाएंगी. बीआरएबीयू में पिछले वर्ष राजभवन से एलएलएम की भी पढ़ाई पास हुई. एलएलएम का कोर्स एसकेजे लॉ कॉलेज में शुरू किया गया है.
विवि प्रशासन कमेटी बनाकर कराएगी जांच लॉ कॉलेज खोलने के लिए आवेदनों के बाद विवि प्रशासन टीम बनाकर कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराएगी. भौतिक सत्यापन में कॉलेजों की आधारभूत संरचना, शिक्षकों की संख्या, पुस्तकालय में किताबों की संख्या देखी जाएगी. जांच में अगर कॉलेज सही पाए गए तो उन्हें आवेदन को एफिलिएशन कमेटी के पास भेजा जाएगा. इसके बाद उस पर मुहर लगाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, इन लॉ कॉलेजों की जांच की मॉनिटरिंग खुद कुलपति करेंगे.
लॉ में प्रवेश परीक्षा से होता है दाखिला बीआरएबीयू में लॉ में दाखिले के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है. इस वर्ष 22 को लॉ की प्रवेश होनी है. प्रवेश परीक्षा में 1700 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र आरडीएस कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
गड़बड़ी के बाद भी मान्यता देने पर उठ रहे सवाल
जांच में कॉलेजों में गड़बड़ी आने के बाद सवाल खड़ा हो गया है. कॉलेजों में जब इतनी बड़ी गड़बड़ियां थीं तो तत्कालीन कुलपति की ओर से बनाई गई जांच टीम ने इन कॉलेजों को कैसे पास कर दिया. बीआरएबीयू के सिंडिकेट सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि राजभवन व कुलाधिपति को तत्कालीन कुलपतियों पर कार्रवाई करनी चाहिए कि उनके समय में कैसे बिना भवन वाले कॉलेजों को जांच में पास कर दिया गया.
मुजफ्फरपुर न्यूज़ डेस्क