Samachar Nama
×

Munger बहन के घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Road Accident गुजरात में भीषण सड़क दुर्घटना, 35 तीर्थयात्री घायल, बचाव कार्य जारी
 

बिहार न्यूज़ डेस्क भीरखुर्द पंचायत स्थित उधाडीह से अपने बहन के घर करसंडा, शंभूगंज जा रहे उधाडीह निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार की सड़क दुर्घटना में  की रात मौत हो गयी. बाइक चला रहा ममेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क दुघर्टना में मौत की सूचना पर पहुंची बाथ थाना पुलिस ने शव एवं क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना शंभूगंज-बाथ थाना सीमा पर अवस्थित कष्टिकरी मोड़ के समीप बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र अपने ममेरा भाई के साथ अपनी बहन के घर करसंडा जा रहा है. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. जिससे मौके पर जितेंद्र कुमार की मौत हो गयी. ममेरा भाई मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज कुर्मा में कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया. मृतक के भाई प्रवेश कुमार ने बताया कि जितेन्द्र दिल्ली में मिस्त्रत्त्ी का काम करता था. पर्व के दौरान घर आया था. दिल्ली में ही उसने बहन, भगीना और भगीनी का कपड़ा खरीदा था. जिसे बहन के घर पहुंचाने जा रहा था. बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मामले में आवेदन आने का इंतजार किया जा रहा है.


तकनीकी सहायक से मोबाइल व पैसे की लूट
थाना क्षेत्र के बनामा पुल के पास  की शाम बिजली विभाग में स्मार्ट मीटर के तकनीकी सहायक और किसनपुर अमखोरिया निवासी पियूष कुमार से हथियार से लैस पांच नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. तकनीकी सहायक से मोबाइल और पांच हजार रुपए बदमाशों ने लूट लिये. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि  शाम को उसका फर्द बयान लेकर मामले की जांच और बदमाशों का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह तकनीकी सहायक शाहकुंड से सजौर रोड से अपने घर जा रहा था. तभी घटना को अंजाम दिया गया.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags